मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के निकट सर्वेश्वर स्थान मंदिर के सामने मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एमआईटी के छात्र व स्थानीय युवकों के बीच झ'ड़प हो गई। बड़ी संख्या में एमआईटी छात्र और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान रोड़ेबाजी भी हुई। खौ'फजदा दुकानदार ध'ड़ाधड़ दुकान बंद करने के लिए श'टर गि'राने लगे।
सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरा थाने और क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे। हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में रात तक शि'कायत दर्ज नहीं कराई। मा'रपीट करते हुए मंदिर के सीसीटीवी में फुटेज कै'द हुआ है।
फुटेज से पुलिस दोनों पक्षों के युवकों की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रह्मपुरा पोखर के आसपास स्मैकियों का जमावड़ा रहता है। यहां पर शाम में एमआईटी के कुछ छात्रों के साथ वि'वाद हुआ।
इसके बाद बड़ी संख्या में एमआईटी की ओर से छात्र हाथ में डंडा और हॉकी स्टिक लेकर मौके पर पहुंच गये। स्मैकिया गुट फरार हो चुके थे। स्थानीय युवकों से एमआईटी के छात्र भिड़ गये।
बता दें कि कई बार एमआईटी के छात्रों से ब्रह्मपुरा इलाके में स्थानीय लोगों से झड़प हो चुकी है। इसको लेकर आगजनी और रोड़ेबाजी की वारदात में दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ हो चुकी है।
पूर्व की घटनाओं के मद्देनजर स्थानीय दुकानदारों ने झड़प के दौरान एहतियातन दुकानों को बंद कर लिया। नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि एमआईटी के छात्रों और स्थानीय युवकों के बीच झड़प की सूचना मिली थी।
इसके बाद मौके पर पुलिस बल छानबीन के लिए पहुंची। तब तक मारपीट करने वाले युवक फरार हो चुके थे। मामले को लेकर कोई शिकायत थाने में नहीं की गई है। फुटेज से मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।

No comments:
Post a Comment