गढ़ा थाना अंतर्गत इंदिरा बस्ती में आज उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब यहां पर मौजूद नाली में एक भ्रूण पड़ा हुआ लोगों ने देखा। भ्रूण मृत अवस्था में था। यह खबर आग की तरह फैली और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने गढ़ा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची गढा पुलिस ने भ्रूण को नाली से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर यह खंगालने में जुटी है कि आखिर नवजात का यह किसके द्वारा नाली में फेंका गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment