जबलपुर : कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चैत्र नवरात्रि पर्व में चल रहे नौ दिवसीय भागवत कथा एवं यज्ञ कार्यक्रम के अंतिम दिन पूर्णाहूति के बाद यज्ञ शाला में अचानक आग लग गई घटना जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुर्रई के समीप क्षीर वाली दाई के नाम से देवी जी का सिद्ध स्थान है जहां पिछले नौ दिनों से भक्तिमय आयोजन चल रहा था तभी पूर्णाहूति के बाद यज्ञ की अग्नि की लपटों ने पूरी यज्ञ शाला को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी यज्ञ शाला जल गई, अच्छी बात ये रही कि घटना के समय यज्ञ शाला में कोई मौजूद नहीं रहा और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
No comments:
Post a Comment