शारदा चौक स्थित एक फार्म हाउस में आज उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया, जब यहां पर चौकीदारी करने वाले चौकीदार के कमरे में एक जहरीला कोबरा सर्प घुस गया। चौकीदार की पत्नी ने जैसे ही कोबरा नाग को देखा तो वह चीख पड़ी। तत्काल ही उसने यह जानकारी अपने पति को दी। मौके पर पहुंचे चौकीदार ने सांप से डर कर उस पर लोहे की राॅड से उस पर प्रहार किया। जिसके बाद सांप वहां से गायब हो गया। सांप के गायब होते ही घर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल ही सर्प विशेषज्ञ को इस बात की सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने जब सांप को ढूंढा तो वह कुर्सी के नीचे कुंडली मारे बैठा मिल गया। सांप घायल अवस्था में था और उसके काफी खून बह रहा था। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ ने सांप को अपने कब्जे में लिया तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई । सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे का कहना है कि घायल सांप कोबरा प्रजाति का नाग है जिसका इलाज कराने के बाद उसे सुरक्षित जंगल छोड़ दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment