छपरा: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग वोट के दिन मुख्य रूप से चार मुद्दे पर ही वोट करते हैं। पहला जाति के नाम पर। जो इससे बच जाता है, वो हिन्दू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट करता है।
वो कहते हैं कि सब हिन्दू एक हो जाओ, मुसलमानों को और पाकिस्तान को सबक सिखाना है। जबकि घर में पढ़ लिखा लड़का बेरोजगार बैठा है, उसको भूल गए हैं। लेकिन वोट के दिन केवल पाकिस्तान याद रहता है और हिन्दू बनकर वोट करते हैं। जो लोग इन दोनों से बच जाता है वो कहते हैं कि कितनी भी बुरी स्थिति क्यों हो लेकिन अपराध वाला जंगलराज नहीं चाहिए।
क्योंकि लालू जी के जंगलराज में 4 बजे शाम के बाद कोई लूटपाट न कर ले इस डर से लोग घर के अंदर चले जाते थे। घर में घुस कर अपराधी गोली मार कर, अपहरण कर चले जाते थे। जंगलराज के डर से लोग लालू यादव के RJD को वोट न देकर मजबूरी में BJP को वोट दे रहे हैं। चौथी श्रेणी अल्पसंख्यकों कि है, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का कहना है कि जिंदा रहे या ना रहे भाजपा को तो वोट नहीं कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment