मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को जिले में भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित जिला स्तर के अधिकारियों के लिए बी आई एस गतिविधियों, ई बी आई एस, उपभोक्ता अधिकार एवं हाॅल मार्किंग पर जागरूकता संवेदीकरण कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। उन्होनें जागरूकता-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना 2046 में कि गई । जिसका उद्येश्य उपभोक्ता को सुरक्षा प्रदान करना है। गुणवत्ता के साथ उपभोक्ताओं को सेवा देना साथ ही लोगों को गुणवत्ता के प्रति सजग बनाना इसका मुख्य कारण है।
इस संदर्भ में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी को सवेंदीकृत किया गया है। उन्होनें बताया कि बी आई एस केयर एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और सभी प्रकार की जानकारी साथ ही साथ शिकायत दर्ज करे। इसके अतिरिक्त मोबाइल एप और शिकायत पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते है। राष्ट्री उपभोक्ता हेल्पालाईन 14404 या टोल फ्री नंबर 1800-11-4000 पर अपनी शिकायत रख सकते है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, डीएसओ, एसडीओ पूर्वी, पश्चिमी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment