कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह पर जबलपुर जिला अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराए जाने पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा है कि सके पहले ये सब कहां थे ? दरअसल प्रदेश की सरकार कांग्रेस के हाथ से निकली हुई है। प्रदेश की बीजेपी सरकार जनहित के काम कर रही है इस कारण कांग्रेस नेताओं में झटपटाहट और बौखलाहट है। इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस नेता शिकायत दर्ज करा रहे हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोर्ट का निर्णय जो भी होगा हम स्वीकार करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के श्री विवेक तनखा की तरफ से शनिवार को जिला अदालत में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल श्री तनखा का बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment