मध्यप्रदेश राज्य पेंशनर्स संघ के आवाहन पर जबलपुर में पेंशनर्स ने नर्मदा नदी में जल सत्याग्रह किया. नर्मदा तट ग्वारीघाट में नर्मदा नदी में राज्य के इन रिटायर्ड कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. महंगाई भत्ता, बढ़े हुए एरियर्स का भुगतान और निशुल्क इलाज की पांच लाख की सीमा बढ़ाए जाने जैसी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स ने पानी में बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी जाहिर की.. पेंशनर्स का आरोप है कि राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरी करने के लिए गंभीर नहीं है.. बार-बार आंदोलन करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए उन्हें जल सत्याग्रह करना पड़ रहा है.. जल्द ही यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो अब पूरे प्रदेश के पांच लाख पेंशनर्स भोपाल में बड़ा आंदोलन करेंगे.
No comments:
Post a Comment