पटना: पटना एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। पटना के गांव में दो युवकों ने मिलकर एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना देते हुए मामला दर्ज कराया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन 24 घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी दुष्कर्म के आरोपी पुलिस गिरफ्त से अब तक बाहर हैं। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया है।
मंदिर से उठाकर ले गए
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि नवमी क्लास की एक छात्रा (13) अपने परिवार की शादी में शामिल होने सोमवार को गांव के एक मंदिर में पहुंची थी। इसी क्रम में कुछ बदमाशों की नजर उस बच्ची पर पड़ी। बच्ची के थोड़ा इधर उधर होते ही बदमाशों ने उस बच्ची को अगवा करके सुनसान जगह पर ले गए। इस क्रम में बच्ची चीखती चिल्लाती रही, लेकिन बदमाशों को इस पर जरा भी रहम नहीं किया।
दोनों बदमाशों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे छोड़कर फरार हो गए। काफी देर से गायब रहने पर परिवार के लोग बच्ची की खोज करने लगे। अचानक परिजनों की नजर बेहाल स्थिति में बच्ची पर पड़ी। बच्ची की स्थिति काफी खराब थी। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता का प्राथमिक उपचार करवा और फिर उसका बयान दर्ज किया।
आरोपी हैं फरार
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को नामजद किया गया है। उन दोनों आरोपियों में एक युवक की उम्र लगभग 15 वर्ष जबकि दूसरे की लगभग 22 वर्ष है। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment