पटना. बिहार में देर से ही सही लेकिन अब मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार से ही राज्य के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. एक बार फिर से मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर और पूर्व बिहार के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है उनमें मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान जिले शामिल हैं.
पटना, भोजपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, नालंदा, नवादा समेत दर्जन भर जिले में ठनका गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही बारिश से पटना के वीआईपी इलाकों से लेकर गली मोहल्ले हर जगह घुटने भर पानी जमा हो चुके हैं और जलजमाव से राजधानीवासी त्रस्त हैं. जलजमाव को देखते हुए राजधानी में कई निजी स्कूल खुलते ही नोटिस चिपका दिए गए कि आज स्कूल बंद रहेगा.
माउंट कार्मेल, लोयला समेत कई स्कूलों ने आज बंद रखने का फैसला लिया है क्योंकि सभी इलाकों में जलजमाव की स्थिति है और बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही थी. इधर निगम के अधिकारियों के दावों की पूरी तरह से पोल खुल चुकी है और कदमकुआं, लोहानीपुर, गांधी मैदान, गर्दनीबाग, राजवंशी नगर, पुनाईचक, किदवईपुरी समेत दर्जनों इलाकों में घुटने भर पानी जमा हैं. जिला प्रशासन ने पटना में रेन फाल रिपोर्ट जारी किया है उसमें अब तक 53.45 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है.
बारिश की वजह से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और धान की बुआई शुरू हो चुकी है वहीं जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गई है. कई इलाकों में बड़े-बड़े सेक्शन मशीनों से जल निकासी की कोशिश की जा रही है लेकिन फिलहाल हो रही बारिश से निकासी संभव नहीं दिख रही है.


No comments:
Post a Comment