नरसिंह पुर जिले में करेली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के नेतृत्व गाँजे की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी, जहाँ साडे तीन कुंटल गाँजे की खेप ले जा रही फॉर्चुनर कार पुलिस के हत्थे चढ़ गई,
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे के नजदीक गिधवानी गाँव मे गाड़ी छोड़कर तस्कर फरार हो गये, वही अंतर्राष्ट्रीय बाजार अनुसार गाँजे की कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है वही जब्त गाड़ी लगभग 35 लाख की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जूटी हुई है की इतनी बड़ी खेप आखिर कहा से आई और कहा ले जाई जा रही थी।
नरसिंहपुर ब्रेकिंग
करेली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के नेतृत्व गाँजे की बड़ी खेप लगी पुलिस के हाथ
साडे तीन कुंटल गाँजे की खेप ले जा रही फॉर्चुनर कार चड़ी पुलिस के हत्थे
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे के नजदीक गिधवानी गाँव मे गाड़ी छोड़ फरार हुए तस्कर
अंतर्राष्ट्रीय बाजार अनुसार गाँजे की कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है वही जब्त गाड़ी लगभग 35 लाख की बताई जा रही है
फिरहाल पुलिस मामले की जांच मे जूटी हुई है की इतनी बड़ी खेप आखिर कहा से आई और कहा ले जाई जा रही थी।
अमित कुमार , एसपी नरसिंहपुर
No comments:
Post a Comment