मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहरी इलाके में एक साथ 12 नाका को शुरू किया गया है। एसएसपी राकेश कुमार ने सभी नाका प्रभारी की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। नगर थाना इलाके में तीन, अहियापुर इलाके में चार, सदर थाना इलाके में तीन, मिठनपुरा और काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में एक-एक नाका खोला गया है।
सरैयागंज नाका का प्रभारी एएसआई हीरालाल पासवान, कन्हौली नाका नंबर एक का प्रभारी एएसआई नागेंद्र प्रसाद, पुरानी बाजार नाका में एखलाक उर्रहमान, झपहां टीओपी में मंगल सिंह, बैरिया टीओपी में एसआई दीपक कुमार, पटियासा टीओपी में मो. आलम, एसकेएमसीएच टीओपी में विजय प्रसाद, खबड़ा टीओपी में रंजीत कुमार, कच्ची पक्की में रमेश लाल श्रीवास्तव, पताही टीओपी में रेखा कुमारी, आमगोला टीओपी में शशिभूषण और मालीघट टीओपी में सदावृक्ष पासवान को प्रभारी बनाया गया है।

बताया गया कि तत्कालीन एएसपी दीपिका सूरी के प्रयास से वर्ष 2002 में कन्हौली नाका नंबर एक खोला गया था। इससे पहले यह नाका बंद था। बीते छह साल पहले इस नाका से इंसास राइफल व 20 गोलियां चोरी हो गई थीं। इसके बाद कन्हौली नाका बंद हो गया था। इसी तरह गोलू हत्याकांड के बाद से आमगोला नाका बंद हुआ था। बीते दो साल पहले सरैयागंज नाका बंद हुआ था। बैरिया, मालीघाट नाका भी आठ साल पहले बंद हुआ था।


No comments:
Post a Comment