जबलपुर : संजीवनी नगर थाना पुलिस ने कमर में पिस्टल खोंसे एक युवक को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी की जब तलाशी ली तो कमर में दूसरी तरफ देसी कट्टा छुपा हुआ था।जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मेडिकल में एंबुलेंस ड्राइवर है और यह हथियार उसे शहर के एक शातिर बदमाश ने दिए थे, जिसे वह अपने कमर में छुपाकर घूम रहा था।युवक ने बताया कि वह किसी वारदात की फिराक में नहीं था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उच्च न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। संजीवनी नगर थाने में पदस्थ एसआई सतीश झारिया ने बताया कि, आरोपी का किसी भी प्रकार का पूर्व में अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उसके थाना क्षेत्र से भी जानकारी ली जा रही है। वही अब हथियार देने वाले की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment