[New post] मुजफ्फरपुर : पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का गेंहू से हुआ महाश्रृंगार, दर्शन को पहुंचे आशुतोष द्विवेदी
sushmakumarimuz posted: "मुजफ्फरपुर : सावन माह की चौथी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का गेंहू से हुआ महाश्रृंगार। इसके पूर्व महंत अभिषेक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया.जिसके बाद महाश्रृंगार कर " Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर : सावन माह की चौथी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का गेंहू से हुआ महाश्रृंगार। इसके पूर्व महंत अभिषेक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गरीबनाथ का षोडशोपचार पूजन व पंचामृत स्नान करा रूद्राभिषेक कराया.जिसके बाद महाश्रृंगार कर आरती की गयी। मौके पर महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि सावन माह के चौथी सोमवारी व पुरुषोत्तम मास की दुसरी सोमवारी बाबा गरीब नाथ का गेहूं से महा सिंगार किया गया है, यह अपने आप में अद्भुत है.
आज से पहले कभी भी पूरे भारत में कहीं पर भी भोलेनाथ का गेहूं से श्रृंगार नहीं किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब गेंहू रूपी महा श्रृंगार बाबा गरीबनाथ का किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी भक्तों में इस गेहूं रूपी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जो भक्त भी इस गेहूं को अपने भंडार गृह में रखेंगे उनका भंडार कभी भी खाली नहीं रहेगा.
No comments:
Post a Comment