जबलपुर के संजीवनी नगर थाने अंतर्गत कोरी मोहल्ला में रहने वाले एक व्यक्ति पर अज्ञात हमलावर ने चाक़ू से उस समय हमला कर दिया जब वो घर पर सो रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गया है। चाकूबाजी की घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना में घटना में गंभीर रूप से घायल मुन्ना कोरी स्थानीय लोगो की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जंहा उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है। स्थानीय निवासी संजय वर्मा ने बताया की घायल मुन्ना कोरी यंहा पर किराए के मकान में रहता है जिस व्यक्ति ने उसे चाक़ू मारकर घायल किया वो घायल मुन्ना कोरी के घर के बगल में रहता है।
No comments:
Post a Comment