उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती और उसके दो साल के मासूम बेटे का शव तालाब में उतराता हुआ पाए जाने से हड़कम्प मच गया।
पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि परापातर गांव मे मानिक राजपूत के खेत मे बने तालाब में युवती पूनम (28)व उसके दो साल के बेटे उत्कर्ष के शव पानी मे उतराते हुए बरामद किए गए हैं। यह युवती अपने बेटे सहित कल शाम से गायब थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु पता नही लगा। मृतका के भाई हरिओम के मुताबिक बहन के लापता होने की सूचना बहनोई रंजीत को दी तब उसे तालाब पहुंच पूनम व उत्कर्ष की तलाश करने को कहा गया, जिसके उपरांत दोनों शव बरामद किए गए।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मानिक राजपूत की बेटी पूनम की शादी कोई तीन साल पहले हमीरपुर जिले के तुन्ना गांव में रंजीत राजपूत के साथ हुई थी। उसका दो साल का बेटा था। वह ग्रेजुएशन की दूसरे वर्ष की छात्रा थी। रक्षा बंधन के त्योहार पर पूनम अपने भाई को राखी बांधने गांव आई थी। कहा जा रहा है कि कल शाम वह बेटे को साथ लेकर खेतों की ओर गई थी। जहां मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान उसका पति से झगड़ा हो गया था। आशंका है कि गुस्से में आकर युवती पूनम ने बेटे सहित तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि युवती और उसके बेटे की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। प्रकरण में मानिक राजपूत व उसके बेटे हरिओम ने पुलिस को बयान देकर घटना के लिए पूनम के पति रंजीत को जिम्मेवार ठहराया है। आरोप लगाया जा रहा है कि युवती को उसके पति द्वारा उकसा कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।
No comments:
Post a Comment