भदोही, 01 सितंबर , उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली के किशुनदेवपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरूवार देर शाम अज्ञात चार पहिया की चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौके पर हुई मौत हो गई।
बताया जाता है कि किशुनदेवपुर राधास्वामी धाम निवासी सुरेश विन्द (45) पुत्र हेमराज विन्द राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन सड़क को पार कर रहा था। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी कीतरफ जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर पहुंच भी पहुंच गई।काफी समझाने बुझाने के बाद भी जाम समाप्त नहीं हुआ। इसके बाद भारी फोर्स के साथ पहुंचे कोतवाल सदानंद सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
सड़क जाम से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग पौने घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन चालक भीड़भाड़ का फायदा उठाकरमौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि मृतक की 06 बेटियां हैं जिनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। वह सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।
No comments:
Post a Comment