| Newsdesk Oct 31 | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली से पहले राज्य को बड़ी भेंट दी है। श्री पटेल ने मेहसाणा जिले में खेरालू तहसील के डभोडा में श्री मोदी की उपस्थिति में विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर गुजरात के सपूत एवं देश के प्रधानमंत्री ने दीपावली से पहले बड़ी भेंट इस क्षेत्र को दी है और घर-घर नई चेतना जगाकर विकास की मशाल का तेज छोटे, वंचित लोगों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। रेलवे, सड़क, पानी तथा ढांचागत सुविधाओं के जरिये पंच विकास का उत्सव आज मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबाजी यात्राधाम में दर्शनार्थी सरलता से आ सकें इसके लिए जहाँ एक ओर तारंगा रेलवे लाइन का विकास हो रहा है, वहीं दूसरी ओर धरोई बांध का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है। बहुचराजी यात्राधाम को नई डेवलपमेंट ऑथोरिटी में शामिल करते हुए विकास की गति को और तेज बनाकर उत्तर गुजरात को उत्तम गुजरात बनाने की कटिबद्धता इस सरकार की है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज जल जीवन मिशन से गांव-गांव घर-आंगन में पीने का पानी मिल रहा है। सभी क्षेत्रों में विकास होने के कारण गुजरात ग्लोबल मैप पर चमका है, जिसमें कच्छ के सफेद रण के पर्यटन वैभव को निहारने के लिए दुनियाभर के लोग आ रहे हैं। प्रगति पथ-किसान पथ से ग्लोबल विलेज का विकास किया जा रहा है। रेलवे के गेज कन्वर्जन से आर्थिक विकास को नई गति मिल रही है। देश के अमृतकाल में सर्वपोषक-सर्वसमावेशक नीति से अखंड भारत का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता की नींव डाली थी, तो देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सुराज्य और सुशासन को दिशा देने का कार्य किया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के करकमलों से 5950 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसमें मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महीसागर, गांधीनगर एवं पाटण जिलों की परियोजनाओं का समावेश किया गया है। इन सभी जिलों के बीच कुल 16 परियोजनाएं हैं, जिनमें से आठ का लोकार्पण तथा आठ का शिलान्यास किया गया। इन विकास कार्यों में रेलवे तथा गुजरात रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (जीआरआईडीई) की परियोजनाओं का कुल मूल्य 5130 करोड़ रुपए है। जल संसाधन विभाग के 270 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। जलापूर्ति विभाग के 210 करोड़ रुपए के चार कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। सड़क एवं भवन विभाग के 170 करोड़ रुपए तथा शहरी विकास विभाग के 170 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश, राज्य के कैबिनेट मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, ऋषिकेशभाई पटेल, जगदीशभाई विश्वकर्मा, कुंवरजीभाई बावलिया, नवसारी के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, पाटण के सांसद भरतसिंह डाभी, मेहसाणा की सांसद श्रीमती शारदाबेन पटेल, पूर्व उप मुख्यमंत्र नीतिनभाई पटेल, मेहसाणा के विधायक मुकेशभाई पटेल, अन्य विधायक किरीट पटेल, सुखाजी ठाकोर, लविंगजी ठाकोर, सरदार चौधरी, अग्रणी रजनी पटेल, के. सी. पटेल, मयंक नायक, राजनीतिक-सहकारिता-सामाजिक क्षेत्र के महानुभाव, संगठन के पदाधिकारी और उत्तर गुजरात के गांव-गांव से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। | | | |
No comments:
Post a Comment