डिंडौरी, मध्य प्रदेश: डिंडौरी जिले में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
घटना गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच बिछिया थाना क्षेत्र में घटित हुई, जब 35 लोगों को ले जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 6 पुरुष और 8 महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने मीडिया को बताया कि पिकअप वाहन अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव गया था और लौटते समय यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। पुलिस ने पिकअप मालिक और चालक अजमेर टेकाम को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला कि वाहन का बीमा अगस्त 2021 और फिटनेस सितंबर 2022 में समाप्त हो चुका था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके और विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने घायलों से मिलकर उनका हाल जाना और सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया।
इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों के रखरखाव के महत्व को फिर से सामने ला दिया है, साथ ही इसने प्रशासन और वाहन मालिकों को इन मामलों में अधिक सजग रहने की आवश्यकता की याद दिलाई है।
No comments:
Post a Comment