बिहार बोर्ड. पूर्णिया का शिवांकर रहा स्टेट टॉपर, टॉप टेन में 28 छात्र और 23 छात्राएं शामिल मैट्रिक का रिकॉर्डतोड़ रिजल्ट, 82.91% पास
मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट रविवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया, बिहार बोर्ड के इतिहास में इस साल सबसे बेहतर 82.91 फीसदी रिजल्ट रहा है। जहां इस बार भी सबसे अधिक लड़कियां सफल हुई हैं। टॉप टेन में इस बार कुल 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनमें 28 लड़के व 23 लड़कियां हैं। आपको बता दें कि पूरे राज्य में पहला स्थान जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार को मिला है। वहीँ दूसरे स्थान पर वी हाइ स्कूल मोवाजिदपुर नॉर्थ समस्तीपुर के आदर्श कुमार (488 अंक) रहे.
वहीं, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के आदित्य कुमार, न्यू अपग्रेड हाइ स्कूल सिद्धप परसाही लदनिया, मधुबनी के सुमन कुमार पूर्वे, उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसेपुर एकमा की पलक कुमारी, एसएमटी हाइ स्कूल वैशाली की साजिया परवीन (486 अंक) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट्स ने जगह बनायी है, जिनमें दो लड़कियां च दो लड़के हैं. कुल 16,64,252
परीक्षाथी बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 8,58,785 छात्राएं और 8,05,467 छात्र थे. इनमें 13,79,842 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जो कुल शामिल परीक्षार्थियों का 82.91% है. पिछले वर्ष 2023 मैट्रिक परीक्षा (81.04) से 1.87% रिजल्ट अधिक रहा. इस बार उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 6,80,293 छात्र थे जबकि 6,99,549 छात्राएं थीं. परीक्षा का परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अन्य पदाधिकारी व कर्मों भी उपस्थित थे. स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://bsebmatric.org व http://results.biharboar donline.com पर देख सकते हैं. टॉप टेन में 51 स्टूडेंट्स शामिल विहार बोर्ड ने टॉपर की सूची जारी की है, जिसमें से टॉप 10 में कुल 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टॉप वन टू फाइव में जहां 10 स्टूडेंट्स शामिल है, वहीं, छठे से 10वें रैंक में 41 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टॉप वन टू फाइव में 10 स्टूडेंट्स में से तीन छात्राएं व सात छात्र शामिल हैं.
किसी टॉपर
को मिले
489 अंक
मूल्यांकन
शुरू होने के
31 दिनों के
बाद निकला
रिजल्ट
दूसरी बार
विद्यालय परा मिति
सीएम ने मैट्रिक में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 64 हजार 252 परीक्षार्थी शामिल हुए वे. मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग को
टॉपर्स टॉक
देशसेवा के लिए बनना चाहता हूं सैन्य अफसर
भी काफी कम समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए एवं उच्चतर कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे उनका हौसला बढ़ेगा.
पूर्णिया, मैट्रिक का टॉपर शिवांकर के पिता संजय विश्वास एक छोटे से प्राइवेट स्कूल में सहायक शिक्षक है और एलआइसी एजेंट का भी काम करते हैं. उसकी मां कुमकुम
देवी घर में रह कर सिलाई कटाई का काम करती है. शिवांकर ने बताया कि वह देश सेवा के लिए सेना में
मीनापुर के सुशील को राज्य में दसवां स्थान
मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते आनंद किशोर.
मीनापुर, राज्य के टॉप टेन में मीनापुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर रत्न के सुशील कुमार ने स्थान पाया है. सुशील मीनापुर की सीमा से बिल्कुल सटे पूर्वी चंपारण जिले के नेहसी प्रखंड अंतर्गत राजेपुर थाना के अवधिया गाव का रहने वाला है, उसे मैट्रिक परीक्षा में 479 अंक प्राप्त हुआ है. उसने राज्य के टॉप 10 परीक्षार्थियों की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है. सुशील जिले में अव्वल है. सुशील के पिता अनूप राय किसान है, माता मीना देवी गृहिणी है. चार भाई व एक बहन में सुशील सबसे छोटा है, यह डॉक्टर बनना चाहता है. सुशील ने प्राथमिक से लेकर हाइस्कूल तक की पढ़ाई राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर रत्न से की है. पढ़ाई में घर के लोगों का भी सहयोग रहा. सुशील ने सफलता का श्रेस अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया, विद्यालय के एचएम उमाशंकर बैठा ने बताया कि सुशील मेहनती है. हमलोग उसे प्रोत्साहित करते रहते थे. उसकी हैंडराइटिंग भी बेजोड़ है.
अफसर बनना चाहता है. उसका लक्ष्य एनडीए है. शिवांकर ने बताया कि उसके माता-पिता ने आर्थिक सघर्ष के बाद भी उसकी पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं होने दी. उसने बताया कि भाई-बहनों में सबसे छोटा है. उसके बड़े भाई-बहनों ने भी पढ़ाई में काफी सहयोग किया देखें पेज 04 व 11 भी
No comments:
Post a Comment