जबलपुर :- रमजान का पवित्र महीना चल रहा है इस्लाम धर्म को मानने वाले इस पवित्र महीने में 30 दिन का रोजा रखकर खुदा की इबादत करते है। रोजा रखने वालो के लिए रोजा अफ्तार का आयोजन किया जाता है। रविवार को 20 वे दिन हजरत ख्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती बाबा साहेब कचहरी वाले की दरगाह में सामूहिक रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। हिन्दू -मुस्लिम एकता के लिए आयोजित इस रोजा अफ्तार में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम रोजेदार शामिल हुए। मुफ्ती ए आजम मौलाना मुशाहिद अहमद सिद्दीकी की जेरे सरपरस्ती में आयोजित अफ्तार ए आम में कचहरी दरगाह के खादिम ए आला चंगेज खां अशरफी मौजूद रहे। रोजा अफ्तार के बाद मगरीब की नमाज अदा की गई.... और हिंदुस्तान मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी गई
बाइट - मौलाना मुशाहिद अहमद सिद्दीकी, मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश
बाइट - चंगेज खां अशरफी, खादिम
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment