| Newsdesk May 1 | जबलपुर: कल सुबह भेड़ाघाट क्षेत्र में अन्धमुख बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां जबलपुर से भेड़ाघाट जा रही मेट्रो बस ने पहले स्वराज माजदा वाहन को टक्कर मारी और फिर दोनों वाहन सड़क किनारे खड़े टैंकर से भी जा भिड़े। इस हादसे में मेट्रो बस और स्वराज माजदा के चालकों को गंभीर चोटें आईं, और मेट्रो बस में सवार पांच अन्य यात्रियों को भी चोटें लगीं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। भेड़ाघाट थाना की पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मौके पर पहुंच कर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुँचाया। वहां पर सभी घायलों का उपचार जारी है। घटना के बाद, पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात को सुचारू किया। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ था और घटना के वक्त मेट्रो बस जबलपुर से भेड़ाघाट की ओर आ रही थी। पुलिस फिलहाल घटना की और जानकारी एकत्रित कर रही है और जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना में किसी भी तरह की जनहानि न होना एक राहत की बात है। | | | |
No comments:
Post a Comment