जबलपुर के अंधमुख बायपास पर स्थित महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आज तड़के एक भीषण आग लग गई, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। आग ने बहुत तेजी से विक्राल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए।
यह घटना अंधमुख बायपास के महिंद्रा शोरूम में हुई, जहां वर्कशॉप के भीतर रखी गाड़ियां और कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग के प्रयासों से आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान जरूर हुआ है। शोरूम प्रबंधन ने दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment