| Newsdesk May 2 | जबलपुर में कबाड़खाने में मिले विस्फोटक, नष्ट करने की कार्रवाई पूरी जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरी खिरिया स्थित रजा मेटल कबाड़खाने में 25 अप्रैल को हुए भीषण विस्फोट के बाद, बम निष्क्रिय करने वाली दल (BDDS) की टीम ने मौके पर मिले विस्फोटकों को नष्ट किया। इस दौरान, कबाड़खाने के आस-पास के डेरी संचालकों और रहवासियों से अपने घरों से दूर जाने की अपील की गई। BDDS की विशेषज्ञ टीम ने वहां मिले सभी विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट किया। मौके पर पुलिस के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। उल्लेखनीय है कि रजा मेटल कबाड़खाने में हुए इस विस्फोट में कबाड़खाना पूरी तरह से नष्ट हो गया था, और वहां काम करने वाले दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जांच के दौरान मौके पर सेना के उपयोग में आने वाले बमों के खोखे और सेल मिले थे। NIA और NSG की टीमें भी इस मामले में जांच कर रही हैं। आज की कार्रवाई में BDDS की टीम ने कबाड़खाने में मिले बमों, खोखों और सेलों को नष्ट करने की प्रक्रिया संपन्न की। | | | |
No comments:
Post a Comment