Affiliation No. 330214 School Code No.: 65211
Tel.: 06223-262425 (0) 0621-2241192 (R)
St. Joseph's Senior Secondary School
AFFILIATED TO CBSE (10+2), NEW DELHI
Panapur Kariyat (Bangra), P.S.-Kanti, Dist.-Muzaffarpur-843109
Date 01/06/2024
ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के सही समय का सदूपयोग करते हुए नगर के कोलाहल से दूर ग्रामीण वातावरण में अवस्थित विद्यालय सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा कुशल प्रबंधन टीम ने 26 मई से 1 जून 2024 तक बालक बालिकाओं के लिए बॉलीबॉल खेल का आयोजन किया। इसमें मुख्या रूप से मुजफ्फरपुर जिला के बॉलीबॉल असोसिएशन संघ के करुणेश कुमार, दुर्गानन्दन ईवा निर्मल कुमार रहें।
इन्हीं के सानिध्य में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे बालक के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्ष कक्षा नवी के लक्ष्य कुमार एवं बालिका के रूप में कक्षा नवीं के दिव्या कुमारी रही।
खेल समापन के अवसर पर रेड हाउस एवं येलो हाउस, शिक्षकों एवं बच्चो के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया।
जिसके विजेता येलो हाउस रहा। इसमें सभी का भरपुर उत्साह एवं सहयोग सराहनीय रहा। शिक्षक भी प्रवजा हासिल किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्री प्रमोद कुमार जी ने अपने संक्षिप्त भाषण में खेलकूद के महत्व को गंभीरतापूर्वक होते हुए कहा कि आज के वर्तमान समय में खेलकुद को शिक्षा के साथ अनिवार्य किया जाना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें तथा समय के सदुपयोग का उदाहरण देते हुए बहुत ही प्रभावपूर्ण तरीके से बच्चों के समहत रखा। इस खेल में शिक्षको को सहभाविता ने बच्चों में और भी खेल के
प्री-जागरूक करने का और उत्साह भरने का कार्य किया। अंत में प्रधानाचार्य महोदर्यजी से खेल को समापन करने
हुए बच्चों के एवं शिक्षिका के इस उत्साह को सहाहनीय बताया और उन्हे पुरस्कृत किया।
St. Joseph Sr. Sec. School Affiliated to C.B.S.E. New Delhi Panapur Karivat, Muzaffarpur
No comments:
Post a Comment