| By Newsdesk on July 1, 2024 | गोहलपुर थाना क्षेत्र के बदैया मोहल्ले में 5 साल के मासूम की मौत, सीसीटीवी कैमरा आया सामने स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को भारत की विश्व कप जीतने का इलाके में जमकर जश्न मनाया गया। रविवार की शाम कुछ पटाखे बच गए थे, जिन्हें बच्चे फोड़ रहे थे। खेल-खेल में पड़ोस के कुछ लड़के इकट्ठा हुए और मस्ती कर रहे थे। इसी बीच एक लड़का स्टील का गिलास लेकर आया और पटाखे में आग लगाकर गिलास को उससे ढक दिया। कुछ ही देर बाद तेज धमाका हुआ और स्टील के गिलास के टुकड़े उड़ गए। गिलास का एक बड़ा टुकड़ा उड़ कर दूर खड़े पांच साल के बच्चे के पेट में जा घुसा। घटना के बाद मौके पर मौजूद सभी लोग बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक दीपक के माता-पिता सदमे में आ गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी विजय ने बताया कि बच्चे को इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को घटनास्थल पर पहुंच गईं। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रविवार की शाम को कुछ बच्चे सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे, जो शनिवार की रात भारत की विश्व कप जीतने के जश्न में फोड़े गए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। बच्चों की मौत के बाद 100 का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। | | | |
No comments:
Post a Comment