आज 4 को देश की 543 सीटों पर हुए लोकसभा मतदान के नतीजे जारी होंगे। जिसके लिए सुबह 8 बजे से ही गिनती शुरू हो गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के भी नतीजे आज जारी किए जाएंगे। मतगणना से पहले ही सभी मतगणना स्थलों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बता दें कि सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक जीरोमाईल से बखरी चौक तक दोनों लेन बंद कर दिए गए हैं। मतगणना कर्मी, सुरक्षा कर्मी और मतगणना से संबंधित वाहन इत्यादि सहित आम लोगों के लिए यह सड़क पूर्णतः बंद है।
जिससे तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राज भूषण निषाद बनाम काँग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद अजय निषाद के बीच सीधी टक्कर है।
वहीं वैशाली लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला बनाम लोजपा (रामविलास)प्रत्याशी और वीणा देवी के बीच जीत की जंग है।
इस दौरान गर्मी के महाप्रकोप को देखते हुए मतगणऩाकर्मी और अन्य लोगों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। जहां मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पीने के लिए ठण्डा पानी, पंखे-कूलर, वाटर टैंक इत्यादि की व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र पर मेडिकल टीम के साथ साथ एंबुलेंस इत्यादि की व्यवस्था भी है।
No comments:
Post a Comment