| Newsdesk June 4 | शराबी पिता की बच्चों ने की पुलिस में शिकायत गौरीघाट क्षेत्र में रहने वाले बच्चों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने शराबी पिता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। अपनी मां के साथ पहुंचे बच्चों की मां ने पहले भी अपने पति के खिलाफ मारपीट और शराब पीकर आए दिन झगड़ा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद महिला एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रही। इस दौरान महिला के घर में अशांति का माहौल बना रहा। शराबी पति बच्चों और पत्नी को प्रताड़ित करते हुए शिकायत वापस लेने और न लेने पर जान से मारने की धमकी देता रहा और मारपीट करता रहा। उपरोक्त घटना से तंग आकर पत्नी और बच्चों ने पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला और बच्चों का आरोप है कि दूसरी महिला के चक्कर में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायत सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने और परिवार को राहत पहुंचाने के आदेश दिए हैं। | | | |
No comments:
Post a Comment