मुजफ्फरपुर: फिल्म जगत के खलनायक ने नार्थ बिहार के सबसे बड़े रेस्टोरेंट 'बिहारी बाय नेचर' का किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर के छाता चौक स्थित माई स्थान के पास आज 'बिहारी बाय नेचर' का भव्य शुभारंभ हुआ। आपको बता दें कि बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट उत्तर बिहार के सबसे बड़े रेस्टोरेंट की लिस्ट में शामिल हो गया है। जिसका उद्घाटन फिल्म जगत के सबसे बड़े खलनायक कहे जाने वाले अभिनेता शक्ति कपूर और गुलशन ग्रोवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी।
जहां अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि मुजफ्फरपुर आकर मुझे बहुत अच्छा लगा खासकर यहां के लोगों ने भरपूर प्यार दिया। साथ ही 'बिहारी बाय नेचर' के डिसेज मुझे बहुत ज्यादा पसंद आए। लेटेस्ट कुक्स द्वारा बनाए गए खाने का स्वाद लाजवाब है।
वहीं अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपने फ़िल्मी अंदाज में कहा कि मुज़फ्फरपुर के 'बिहारी बाय नेचर' में आकर 'मेरा दिल गार्डन गार्डन' हो गया
बिहार में नेचर के मालिक राहुल सिंह ने बताया किइस रेस्टोरेंट में बैंक्वेट हाल, बर्थ डे पार्टी, मीटिंग, सगाई समारोह, तिलकोत्सव, रिंग सेरेमनी, बिजनेस मीटिंग, प्रोडक्ट लॉन्चिंग जैसे तमाम इवेंट की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था सीसीटीवी से निगरानी व सुरक्षा के भी पूर्णतः इंताज़म हैं। खाने की बात करे तो यहां पर बनाए जाने वाले सभी व्यंजन स्वादिष्ट व हाइजीनिक है साथ ही रेटोरेन्ट का हर हिस्सा आधुनिकता के साथ पूर्ण रूप से वातानुकूलित बनाया गया है।
वहीं उन्होंने मुजफ्फरपुर वासियों से यह आग्रह किया कि लजीज व्यंजनों का खजाना है यह रेस्टोरेंट, जहां एक बार अपने परिवार के साथ जरूर पधारे। और हमारे द्वारा पड़ोसे गए व्यंजनों का लुत्फ़ उठाये। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने रेस्टोरेंट में परोसे गये व्यंजन की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम को सफल बनाने में शांतनु कमा – – – इस मौके पर शहर के कई जाने-माने हस्ती........... सहित शहर के कई चर्चित गणमान्य उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment