| By Newsdesk on August 27, 2024 | जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में अनु राय नामक महिला ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर तिलवारा पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों का दावा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। | | | |
No comments:
Post a Comment