मुजफ्फरपुर। शहर के वार्डो में आवश्यकता अनुसार छठ पूजा से पहले कृत्रिम घाटों का निर्माण होगा।इसके लिए नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों को उन वार्डो की पहचान करने का निर्देश दिया है, जहां कृत्रिम घाट की जरूरत है।नगर निगम अपने स्तर से जरूरत वाले वार्डों में कृत्रिम घाट का निर्माण करेगा।नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त विवेक कुमार और सिटी मैनेजर ओम प्रकाश को यह निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पोखर में इस बार छठ पूजा नहीं हो रही है, वहां कृत्रिम घाट के लिए जगह की पहचान कर लें।इसके साथ उन स्थलों पर पहुंच पथ और रोशनी की व्यवस्था के लिए जरूरत का भी आकलन जरूर कर लें।इसके बाद दोनों अधिकारी निरीक्षण करने निकलें। वहीं छठ व्रतियों को कृत्रिम घाट बनने से छठ पूजा करने में सहूलियत होगी।छठ पर्व को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तैयारी जोरों पर है। अभी से ही लोग पूजा के लिए नए-नए कपड़े का मार्केटिंग शुरू कर दी है।