मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी से शहर के चौक-चौराहों पर लगने वाला ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले फेज में शहर के चार चौक को चिन्हित किया गया है,

जिनमें सरैयागंज टावर, कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस मोड़, डीएम आवास, इमलीचट्टी मोड़ एवं महेश बाबू चौक शामिल है। जिस एजेंसी को कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है।

उक्त एजेंसी ने फिलहाल कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास ट्रैफिक लाइट लगाना शुरू कर दिया गया है। सरैयागंज टावर को छोड़ बाकी तीन प्वाइंट पर आठ मार्च तक ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगा उसे चालू करने की तैयारी स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है,

हालांकि काम की धीमी गति के कारण इससे पूर्व भी दो-दो डेडलाइन फेल हो चुका है। हालांकि ट्रैफिक लाइट लगने से आने वाले दिनों में लोगों को सुविधा होगी।