नवादा में दो अलग- अलग स्थानों पर दो महिलाएं व एक युवक करंट की चपेट में आ गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिला व युवक झुलस गए। झुलसी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में सुरेश प्रसाद की पत्नी मीना देवी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई। वह नल-जल योजना की पानी टंकी के पास खड़ी थी। टंकी में एक गाय बंधी हुई थी। अचानक टंकी में करंट प्रवाहित हो गया और गाय संपर्क में आ गई। गाय को छटपटाते देख वह बचाने में लग गई और खुद भी करंट की चपेट में आ गई।

मां को करंट लगने पर उनका बेटा सुजीत कुमार भी बचाने पहुंच गया। इस दौरान उसे भी करंट लग गया। आनन फानन में स्वजनों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन हो-हल्ला करते हुए शव को गांव लेते गए। वहीं उनके बेटे का इलाज गांव में ही कराया जा रहा है।

इधर, अकबरपुर थाना क्षेत्र के डेरमा गांव में करंट से राहुल मांझी की पत्नी रिंकू देवी झुलस गई। वह नल-जल योजना की पानी टंकी में टंगना लगा कर कपड़ा पसार रही थी। तभी उसे करंट लगा। स्वजनों के मुताबिक पानी टंकी में अचानक करंट प्रवाहित हो गया। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि मुफस्सिल थाना प्रभारी को जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन महिला का शव लेकर ग्रामीण फरार हो गए। महिला की मौत के बाद ग्रामीण के द्वारा अस्पतालों में हल्ला हंगामा भी की गई।
No comments:
Post a Comment