[New post] रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड-भारतीय ओलंपिक संघ के मध्य साझेदारी
Devendra Yadav posted: " प्रश्न - जून, 2023 में कौन-देश 140वें आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा?(a) चीन(b) भारत(c) फ्रांस(d) स्वीडनउत्तर - (b)संबंधित तथ्य - 27 जुलाई, 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंप" Latest Current Affairs for Competitive Exams
प्रश्न - जून, 2023 में कौन-देश 140वें आईओसी सत्र की मेजबानी करेगा? (a) चीन (b) भारत (c) फ्रांस (d) स्वीडन उत्तर - (b) संबंधित तथ्य -
27 जुलाई, 2022 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों सहित प्रमुख बहु-खेल आयोजनों में भारतीय एथलीटों को समर्थन करने हेतु एक दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की।
इसके अलावा पेरिस ओलंपिक, 2024 भारत, जून, 2023 में मंुबई में अत्याधुनिक जियो वर्ल्ड र में 140वें आईओसी सत्र की मेजबानी भी करेगा।
No comments:
Post a Comment