[New post] राजस्थान में महिला संचालित बैंक की स्थापना हेतु समझौता
Devendra Yadav posted: " प्रश्न - 25 जुलाई, 2022 को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) ने राज्य में पूर्णत: महिला संचालित सहकारी बैंक की स्थापना हेतु किस राज्य सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?(a) केरल(b) तेलंगान" Latest Current Affairs for Competitive Exams
प्रश्न - 25 जुलाई, 2022 को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) ने राज्य में पूर्णत: महिला संचालित सहकारी बैंक की स्थापना हेतु किस राज्य सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? (a) केरल (b) तेलंगाना (c) आंध्र प्रदेश (d) कर्नाटक उत्तर - (b) संबंधित तथ्य -
25 जुलाई, 2022 को स्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) ने राज्य में पूर्णत: महिला संचालित सहकारी बैंक की स्थापना करने हेतु तेलंगाना सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
इस पूर्णत: महिला संचालित सहकारी बैंक का नाम 'राजस्थान महिला निधि' होगा।
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट भाषण के दौरान राज्य में पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित बैंक की स्थापना की घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment