मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की जिला इकाई मुजफ्फरपुर में बुधवार को प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया।
मद्य निषेध नीति 2015 के सफल व संपूर्ण कार्यान्वयन अधिहरण वादों के निष्पादन एवं संबंधित कार्यो के सम्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवा करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को डीएम प्रणव कुमार ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम प्रणव कुमार को उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र और मेडल से सम्मानित किया था।
जिसका एलएस कॉलेज में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हुआ था। कार्यक्रम का संचालन जिला लेखा पदाधिकारी मो. वैसुर रहमाण अंसारी ने किया।
सम्मानित होने वाले में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, अजय कुमार, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी, मद्य निषेध के पुलिस कर्मी और जीविका डीपीएम थे।







No comments:
Post a Comment