मुजफ्फरपुर : कोर्ट के आदेश पर बीते चार दिनों के अंदर जिले के थानों में 370 गं'भीर आ'पराधिक घ'टनाओं की एफ'आईआर दर्ज की गई है। कोर्ट का आदेश थाने में द'बा दिया गया था।
इस पर कोर्ट से जवाब तलब होने के बाद सभी परिवादों पर ए'फआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अ'पहरण, ह'त्या, ड'कैती, लू'ट, फ'र्जीवाड़े जैसे गंभीर कां'डों के निष्पादन के लिए मंगलवार को एसएसपी राकेश कुमार ने सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ बैठक की।
थानों में चार साल से दबे अधिकांश कांड वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के हैं। थानों में फरियाद नहीं सुने जाने के बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में केस दर्ज कराया था।
कोर्ट ने एसएसपी के माध्यम ने थानेदारों को मामले में होगा। सभी कांडों में समय से पर्यवेक्षण एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर भी थानों में एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
कोर्ट का आदेश थाने में ही दबा दिया गया था। एसएसपी ने कोर्ट परिवाद के लटके मामलों की समीक्षा की जिसमें बड़ी संख्या में मामले सामने आए। उन्होंने मामलों में एफआईआर दर्ज कर जहां शुरू करने का आदेश दिया है।
एसएसपी ने बताया कि काफी पुराने मामले हैं। अब अनुसंधान शुरू होगा। कई कांडों में साक्ष्य जुटाना काफी कठिन रिपोर्ट जारी करने को कहा गया है।


No comments:
Post a Comment