विगत दिनों घमापुर थाना अंतर्गत रहने वाली एक 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने परीक्षा में फेल हो जाने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी वही एक बार फिर भेड़ाघाट थाना अंतर्गत रहने वाले कक्षा दसवीं के छात्र ने परीक्षा के डर से जहर खाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी जैसे ही परिवार जनों को लगी तो वे तत्काल ही उसे एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बालक में दम तोड़ दिया। परिवार जनों के अनुसार उनका बेटा परीक्षा में फेल हो जाने से डर रहा था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, गौरतलब है कि कल से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शुरु हो रही है। जिसके बाद एक दिन पहले ही किशोर ने खेत में जाकर जहर खा लिया। किशोर के मुंह से जब झाग निकला तब कहीं जाकर परिजनों को मामले का पता चला। जिसके बाद आनन फानन में छात्र को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भेड़ाघाट के आरछा निवासी 17 वर्षीय किशोर कक्षा दसवीं में अध्ययनरत था। जिसने खेत में जाकर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा से डर गया था। वह बार बार परिजनों से भी परीक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर चुका था। अब सच्चाई क्या है यह पूरी जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा।
No comments:
Post a Comment