लार्डगंज थानान्र्तगत आगा चौक में उस समय हंगामें की स्थिति निर्मित हो गयी जब एक नशेड़ी युवक द्वारा एक नाबालिग के साथ मारपीट की जा रही थी जिसको बचाने के लिये जब पडौस के लोग पहुंचे तो उसने चाकू निकालकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। बावजूद इसके जब वो नहीं माना और बच्चे के साथ बेरहमीं से मारपीट करने लगा तो क्षेत्रीय लोगों द्वारा उसे अलग कराने का प्रयास किया जाने लगा जिस पर नशेड़ी युवक आग बबूला हो गया और उसने क्षेत्र के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह क्षेत्रीय लोगों ने उससे चाकू छीना तो वह काटने लगा जिसके चलते कई लोग लहूलुहान हो गये। पूरे मामले की जानकारी देते हुए आगा चौक निवासी सोमनाथ नामदेव ने बताया कि पडौस का रहने वाला साहिल बेन नामक युवक क्षेत्र के ही रहने वाले संतोष जैन के बेटे के साथ मारपीट करते हुए लोगों पर हमला कर रहा था इस दौरान उसने कई लोगों को लहूलुहान कर दिया। किसी तरह क्षेत्रीय लोगों ने नशेड़ी युवक पर काबू पाया। इस बीच सूचना मिलने पर लार्डगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवक द्वारा कई लोगों को जख्मीं कर दिया गया था। पुलिस ने सभी का मुलाअजा जिला अस्पताल विक्टोरिया में करवाते हुए मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment