जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर दिनारी खमरिया स्थित पहाड़ो में स्वयं भू उत्पन माँ शारदा की महिमा दूर दराज इलाको तक फैली हुई है,जहाँ नवरात्र पर्व के दौरान माता के धाम में भक्तों का तांता लगा रहता है,मान्यता है की माता रानी के दर्शन मात्र से ही लोगो के सारे कष्ट हर जाते है,वही बताया जाता है की 1980 में गाँव के पुजारी रम्मू पटेल को स्वप्न आया की दिनारी खमरिया में स्तिथ पहाड़ पर माँ शारदा की प्रतिमा स्वयं भू उत्पन हुई है,जिस जगह माता उत्पन हुई उस जगह स्थापना कर माता का मंदिर बनवाओ,
वही जब गाँव के पुजारी रम्मू पटेल स्वप्न में बताए हुए पहाड़ की चोटी पर पहुँचे तो उन्होंने देखा की माता शारदा की प्रतिमा पहाड़ के हिस्से में पेड़ के नीचे से धरती से बाहर निकली हुई,
वही उसके बाद पुजारी के द्वारा कच्चे मंदिर का निर्माण कराया गया,जिसके बाद धीरे धीरे जिन भक्तों की मनोकामनाए पूर्ण हुई उन्होंने सहयोग करते हुए मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया
जहाँ वर्षो से मंदिर में आ रहे भक्त गोविंद सोनी ने बताया की इस धाम में उन्होंने चमत्कार होते हुए देखे है,जहाँ माता शारदा की शरण मे जो भी अपनी समस्या लेकर आता है उनकी सभी समस्याओं का समाधान धाम में होता है,
नवरात्रि पर्व में शारदा धाम में विशेष आयोजन 9 दिनो तक चलते है,जहाँ इस आयोजन में दूर दूर से भक्त अपनी अर्जी लगाने पहाड़ो में विराजी माता के दरबार मे पहुँचते है।वही अश्टमी नवमी के दिन मंदिर में कन्या भोजन का आयोजन किया जाता है,
वही मंगलवार और सनिवार को मंदिर के प्रांगण में चौकी लगाई जाती है,जिसमे अपनी समस्याएं लेकर पीड़ित लोग दूर दराज से आते है,
No comments:
Post a Comment