जबलपुर के नए पुलिस अधीक्षक तुषार कुमार विद्यार्थी ने पदभार संभाल लिया है पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि जबलपुर पुलिस आस्था अभियान के तहत 60 साल के ऐसे सीनियर सिटीजन जिनके बच्चे किसी व्यवसाय और नौकरी के देश विदेश में रहते है उन सीनियर सिटीजन के लिए पुलिस कुछ ख़ास करने जा रही है। जबलपुर पुलिस ऐसे सीनियर सिटीजन के जन्मदिन और अन्य दिवस पर उनके घर जाकर शुभकामनाये देंगे और उनका मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस अधिकारी उन सीनियर सिटीजन के लिए ट्रांसपोर्ट की भी व्यवस्था उपलब्ध कराकर सुरक्षा और सम्बल प्रदान करने का कार्य करेंगी।तुषार सिंह ने आगे कहा की भू-माफिया, शराब माफिया और नशे का अवैध कारोबार करने वालो पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। जबलपुर के यातायात को सुधारने का भरकस प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment