जबलपुर । बागेश्वर धाम के कार्यक्रम की चर्चा पूरे प्रदेश में है पनागर में भव्य तरीके से यह कार्यक्रम संचालित हुआ और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार की चर्चा पूरे देश में बनी रही। और चर्चा होना भी लाजिमी है क्योंकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी प्रसाद जी की प्रसिद्धि कुछ दिनों से चरम पर बनी हुई है और शास्त्री जी के भक्त भी इतनी संख्या में है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ बाबा जी का आशीर्वाद और दर्शन की दरकार होती है । पिछले 1 महीनों से कार्यक्रम को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जब इस कार्यक्रम की कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गई तो पूरे शहर में इसके वीडियो वायरल हुए। कम से कम 40 से 50000 की संख्या का होना इस कलश यात्रा में बताया गया अर्थात शहर के अलावा दूरस्थ क्षेत्रों से भी महिलाओं ने इस कलश यात्रा में भाग लिया और पूरी श्रद्धा के साथ भरी गर्मी में आस्था के सैलाब में पूरे शहर ने डुबकी लगाई। इसके साथ ही कार्यक्रम में इस कलश यात्रा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान भी बना लिया।बाकी का माहौल तो पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एवं उनके भक्तों की आस्था से बन ही जाता है। कार्यक्रम भले ही भक्तिमय और धार्मिक रहा हो परंतु नेताओं का आना-जाना कार्यक्रम में बना हुआ है ।भाजपा के शहर के सभी नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। परंतु एक बात जो की समझ से परे थी वह यह थी कि कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आने की चर्चा थी परंतु धीरे-धीरे प्रदेश के बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई। प्रदेश के नेताओं की आने की बात पर शहर के नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं कहीं ना कहीं राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब से इशारों ही इशारों में प्रदेश के बड़े मंत्री को बार बार धार्मिक प्रकार के विवादित बयान देने की बात पर फटकार लगाई थी उसके बाद प्रदेश के नेताओं ने इस प्रकार के कार्यक्रमों से अपनी दूरी बनाकर रख ली, परंतु पनागर का बागेश्वर धाम का कार्यक्रम तो सुपर हिट हो गया क्योंकि अब प्रदेश के बड़े नेता आए ना आए परंतु बाबा और बाबा के भक्तों से बड़ा कोई नहीं है इस बात का सबूत इस कार्यक्रम के दौरान मिल गया जिसमें प्रतिदिन दो से तीन लाख की भीड़ पनागर में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में पहुंच रही है। और सबके मुख से एक ही स्वर निकल रहा है " जय हो बाबा बागेश्वर धाम सरकार की"
No comments:
Post a Comment