मदनमहल थाना अंतर्गत पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी जीजा को दबोच लिया है। आरोपी ने अपने प्रेम के जाल में फांसकर पहले तो नाबालिग साली का अपहरण किया और फिर उसकी मांग भरकर शादी रचा ली। इधर परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पीडिता को यूपी से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए , सीएससी प्रभात शुक्ला ने बताया कि मदनमहल अकबर के बाड़े से एक किशोरी बिना बताए घर से गायब हो गयी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब खोजबीन शुरू की तो पता चला कि किशोरी का उसके ही बहन के देवर (जीजा) ने अपहरण किया है। इसके बाद आरोपी में नाबालिक साली को शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध भी बना लिए, पुलिस ने पतासाजी की तो जानकारी लगी कि नाबालिक को लेकर जीजा मथुरा में है जिसके बाद पुलिस टीम में मथुरा जाकर आरोपी , राहुल चौधरी को दबोच लिया और नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करजांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment