जबलपुर की ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार की रात को छोटी लाइन चौराहे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सड़क पर अतिक्रमण कर फैलाए गए दुकानों पर कड़ा कदम उठाया। इस दौरान कई ठेला संचालकों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। अचानक की गई इस कार्रवाई के चलते वहां मौजूद सब्जी और फल विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
दरअसल, जबलपुर एसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप संडे को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि छोटी लाइन चौराहे पर अवैध रूप से सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे हुए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। एसपी के निर्देश पर डीएसपी बैजनाथ प्रजापति के नेतृत्व में ट्रैफिक थाना पुलिस ने रात में अचानक कार्रवाई करते हुए 25 से अधिक दुकानों को वहां से हटाया और उनके खिलाफ कार्यवाही की।
डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में लंबे समय से यह सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें फैला रहे थे। कई बार इन्हें समझाइश दी गई थी, लेकिन जब इन्होंने अपनी दुकानें सड़क से नहीं हटाईं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।
शनिवार की रात को जब डीएसपी बैजनाथ प्रजापति सड़क पर बैठे सब्जी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे, उस दौरान उनके साथ गढ़ा थाना प्रभारी हरिद्वार सिंह, सूबेदार मनीष प्यासी और ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे। डीएसपी ने सब्जी व्यापारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी कि अगर दोबारा सड़क पर दुकान लगाई जाएगी, तो उनके खिलाफ फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment