बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ा
जल संसाधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी का पटना के दीघा घाट में अभी जलस्तर 45 मीटर बना हुआ है, जबकि डेंजर लेवल 50.45 मीटर है. लगभग 5 मीटर अभी नीचे है. वहीं गांधी घाट में गंगा नदी 43 मीटर है, जबकि डेंजर लेवल 48.60 मीटर है. पटना के हाथीदह में गंगा नदी का जलस्तर अभी 35.22 मीटर है, जबकि यहां डेंजर लेवल 41.76 मीटर है. सोन नदी का पटना के कोईलवर में जलस्तर 46.21 मीटर है, जबकि डेंजर लेवल यहां 55.52 मीटर है. वहीं पुनपुन नदी का पटना के श्रीपालपुर में जलस्तर 44.66 मीटर है, जबकि यहां डेंजर लेवल 50.60 मीटर है लेकिन पिछले एक सप्ताह में नदियों का जलस्तर बढ़ा है.
No comments:
Post a Comment