मुजफ्फरपुर में कलयुगी माँ का कारनामा, प्रेमी को पाने के लिए बेटी को उतारा मौत के घाट। पुलिस ने आरोपी माँ को किया गिरफ्तार
सनसनीखेज मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके की है। जहाँ बीते दिनों एक बंद सूटकेस से बच्ची का शव बरामद किया गया था। जिसके बाद मृत बच्ची की पहचान रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार के तीन वर्षीय पुत्री मिस्टी के रुप में की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस के अंदर से एक मासूम बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था। घटना के बाद से ही मृतक बच्चे की मां अपने घर से फरार पाई गई थी।
इसी दौरान अब जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से मृतक बच्ची के मां को उसके प्रेमी के बहनोई के घर से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी मां ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह किसी और युवक से प्यार करती थी। लेकिन उसका प्रेमी उस बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं था। जबकि आरोपी महिला अपने प्यार को हर हाल में पाना चाहती थी। ऐसे में जब उसने अपने प्यार को दूर होता देखा तो उसने अपनी बच्ची को ही अपने रास्ते से हटा दिया।
इसके बाद शनिवार को आरोपी महिला ने अपने किचन के चाकू से ही अपने तीन वर्षीय मासूम मिस्टी का निर्मम तरीके से हत्या कर दिया और फिर अपने ही घर में रखे गए सूटकेस में उस बच्ची के डेड बॉडी को डालकर और घर के बगल में फेंक दिया। इसके बाद वह घर से फरार हो गई। लेकिन पुलिस ने भी उस महिला को घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर अब पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है। लेकिन इन तमाम बातों के बीच सबसे बड़ी बात यह सामने आती है कि जिस बच्चे के लिए मां का प्यार सबसे अटूट होता है। आखिर वही मां अपने प्यार के लिए अपने ही बच्ची की कुर्बानी दे दी।
No comments:
Post a Comment